Sunday 29 September 2013

मोदी ने छोड़ा चुनाव समिति का अध्यक्ष पद, राजनाथ को कमान

 
भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजनाथ सिंहजी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते सांसद देवजीभाई पटेल


श्री देवजी पटेल सांसद (लोकसभा) जालोर-सिरोही ने  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री राजनाथसिंहजी से मुलाकात की


नई दिल्ली ।। बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है। उनकी जगह पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को चुनाव प्रचार समिति की कमान सौंप दी गई है।

पार्टी नेता अनंत कुमार के हवाले से पीटीआई ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अब मोदी की जगह पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह ही चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख के रूप में काम करेंगे।

गौरतलब है कि पहले आई खबरों में बताया गया था कि मोदी की जगह सुषमा स्वराज को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इन खबरों के मुताबिक मोदी को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने की बात पर सहमति के तहत तय हुआ था कि सुषमा स्वराज को यह पद दिया जाएगा। मगर, इस ऐलान ने साफ कर दिया कि यह पद भी सुषमा को नहीं मिल सका। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज मोदी को पीएम प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध करने के सवाल पर आडवाणी की सबसे प्रबल समर्थक के रूप में सामने आई थीं।

No comments:

Post a Comment