
रानीवाड़ा। भाजपा के ऊर्जावान सांसद देवजी एम पटेल के जन्मदिवस पर भाजपाइयों ने जश्न मनाया। खुशी का इजहार करते हुए कस्बे में छात्रों को फल एवं बिस्किट वितरण किए।
विधानसभा मीडिया संयोजक अरविन्द दवे ने बताया कि बाईपास स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल के नेतृत्व में पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपाइयों ने
मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया एवं पटेल के लम्बी उम्र की कामना की। क्षेत्र की आदर्श विद्या मंदिर में छात्र-छात्राओं को बिस्किट व फल वितरित करके देवजी के जन्मदिन समारोह का आयोजन किया।
विद्यार्थियों ने भी पटेल के दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष नरेश जोशी, उपाध्यक्ष रमेश चौधरी गांग, प्रकाश सैन, वागाराम मेघवाल, हंसाराम प्रजापत, दीपक प्रजापत,
अजाराम घांची, मोहनलाल, वीराराम, भावेश माहेश्वरी, देवीलाल वैष्णव, गणपतसिंह पाल, करमीराम देवासी, खुमाराम चौधरी, राजेन्द्र वैष्णव, घुनाराम, श्रवण राणा, कृष्णकुमार माली, रिड़मलसिंह डाभी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published with Blogger-droid v2.0.10
No comments:
Post a Comment