Sunday, 22 September 2013

सांसद देवजी पटेल 13 सितम्बर, 2013 शुक्रवार को सांचौर में निम्न प्रोग्रामों (कार्यक्रमों) लेगे भाग :

सांसद देवजी पटेल 13 सितम्बर, 2013 शुक्रवार को सांचौर में निम्न प्रोग्रामों (कार्यक्रमों) लेगे भाग :
1. सुबह 9.00 बजे ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के कार्यकर्ताओ से मुलाकात।
2. सुबह 9.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के नेशनल हाइवे नंबर 15 के निर्माण के बारे में चर्चा करेगे।
3. सुबह 10.00 बजे नर्मदेश्वर महादेव मंदिर गरडाली सामुदायिक सभा भवन का उद्घाटन करेगे।
4. सुबह 11.00 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय
नर्मदा कॉलोनी सांचौर में खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का उद्घाटन करेगे।
5. सुबह 11.30 बजे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांचौर में विकलांग व्यक्तियों को स्कूटी (व्हील चेयर) प्रदान करेगे।
6. दोहपर 12.00 बजे आमली-चितलवाना डामर सड़क का शिलान्यास करेगे।
7. दोहपर 1.00 बजे गलिफा में बाबा रामदेवजी मंदिर के पास निर्मित सभा भवन का उद्घाटन करेगे।
8. दोहपर 1.30 बजे गलिफा में सती माताजी मंदिर के पास निर्मित सभा भवन का उद्घाटन करेगे।
9. दोहपर 2.00 बजे केसुरी में भगवन श्री ठाकुरजी मंदिर के पास निर्मित सभा भवन का उद्घाटन करेगे।
यह सभी कार्य विकास कार्य लोकप्रिय सांसद श्री देवजीभाई पटेल ने सांसद मद से करवाए है।
आप सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है की अधिकाधिक संख्या में पधारकर युवा एवं लोकप्रिय सांसद श्री देवजीभाई पटेल के हौसला बढ़ाये ………

News MP Office, Sanchore

No comments:

Post a Comment